Tuesday, September 8, 2009

गाजरघास क्या है

गाजरघास क्या है गाजरघास की पत्ती गाजर के जैसे दिखने के कारण इसे गाजरघास कहा जाता है । गाजरघास हमारे देश का पोधा नही है यह मैक्सिको से सन् १९५५ के दशक मै हमारे देश मे गेहूं के आयत मै जानबूझ कर भेजा गया तथा जो सबसे पहले पुणे शहर मे एक देखा गया तथा धीरे धीरे यह पुरे देश मे एक महामारी की तरह फेल गया है

Monday, September 7, 2009

खरपतवार-गाजर घास

खरपतवार गाजरघास (पार्थेनियम हिस्टोफोरस)
गाजरघास प्राय: प्रत्येक स्थान पर उगने वाला एक ऐसा खरपतवार है जिसकी पत्तियाँ गाजर के पोधे जेसी दिखती है , जिस कारण से इसे गाजरघास के नाम से पुकारा जाता है । अंग्रेजी भाषा में इसको विभिन्न नामों जैसे कांग्रेस घास (Congress Ghas), फिवरघास (Fever Few), स्टार वीड (Star Weed), कैरट वीड (Carrot Weed), व्हाइट कैप (White Cap), व्हाइट टॉप (White Top) इत्यादि नाम से पुकारा जाता है । इसी प्रकार भारत के विभिन्न राज्यों में स्थानीय भाषा में इसे चटक चांदनी , गजरी , ओसादी, झाडू-झाडी, गांधी-बूटी, कड़वी घास , निर्पादिया घास, सफ़ेद टोपी, फंद्री फुली, ब्योरी , बामा इत्यादि नामों से पुकारा जाता हे । इसको कांग्रेस घास के नाम से भी पुकारा जाता है कांग्रेस घास के नाम से पुकारने का कारण यह मन जाता है की यह खरपतवार का प्रवेश कांग्रेस पार्टी की शासनकाल में हुआ था तथा इसको सफ़ेद फूल भी कांग्रेस नेताओं की टोपी के समान दिखाई देते हें ।
गाजरघास (पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस ) क्या है ?
गाजरघास वनस्पति जगत के कुल कंपोजिटी (एस्टेरेसी ) एवं उपकुल हेलिएँथ से संबंध रखता है तथा इसका वैज्ञानिक नाम पार्थेनियम हिस्टेरोफोरस (Parthenium hysterophorus L.) है । वैसे तो सारे विश्व में पार्थेनियम की लगभग २० प्रकार की
dr Sushilkumar
DWSR Jabalpur